This page has moved to a new address.

AchchiKhabar.Com

AchchiKhabar.Com: November 2010

Wednesday 24 November, 2010

युवराज ने महाराज को दिया 3.2 करोड़ का तोहफा


युवराज मान्धातासिन्ह्  जडेजा अपने पिता महाराज श्री मनोहरसिन्ह् जडेजा को उनके पछत्तरवें जन्मदिन पर दे रहे हैं 3.2 करोड़ रुपये का तोहफा. जी हाँ वो अपने पिता श्री को दे रहे हैं  "स्टार ऑफ़ इंडिया ".

अगर आप सोच रहे हैं कि ये "Star of India" क्या है तो बता दें कि ये नाम है 1934 में राजकोट के तत्कालीन महाराज श्री धर्मेंद्रसिन्ह्जी द्वारा खरीदी गयी Rolls Royce ( रोल्स रोयस)   का. और ये नाम उसे उसके ऊपर लगे 536 कैरट स्टार sapphire stone की वजह से मिला है. इस गाड़ी को करीब बयालीस  साल पहले किसी विदेशी को बेंच दिया गया था और अब ये एक बार   फिर अपने पहले  मालिक   के पास लौट रही  है. इस कार की खास बात ये है की इसमें महात्मा गाँधी और Queen विक्टोरिया भी सवारी कर चुके हैं.क्यों है ना एक  अच्छी ख़बर !!

Labels:

कुछ सिखाती है ये जीत !


क्या आप इस चेहरे को पहचानते हैं. शायद आप पहचानते हों !! पर क्या आपको इनका नाम पता है...शायद नहीं. तो जान लीजिये ये हैं AchchiKhabar.Com की latest "Real-Hero" , प्रीजा श्रीधरन (  Preeja Sreedharan ). Asiad 2010 से पहले इनको उतने ही लोग जानते रहे होंगे जितना की  किसी आम आदमी कोई जानता है. लेकिन अपनी जीतोड़ मेहनत और साधना से उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अपना लोहा मनवा दिया.
केरला की छोटी सी जगह मुल्लाक्कानाम से belong करने वाली इस धावक ने महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में Gold Medal जीतकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया. जीतने के बाद उन्होंने अपनी माँ और भाई को इसका श्रेय दिया .
अत्यन्य गरीब परिवार से होने की वजह से उन्हें कई कठिनआयों का सामना करना पड़ा.
भावुक होते हुए वे बताती हैं कि," मै जब बहुत छोटी यही तभी मेरे पिता का देहांत हो गया था , उसके बाद पूरा परिवार काफी मुसीबतों से गुजरा. भाई को आठवीं के बाद पढाई छोड़ कार carpenter का काम करना पड़ा और मेरी माँ को दूसरों के घरों में काम करना पड़ा"

सचमुच इंसान को कभी उम्मीद नहीं  छोड़नी चाहिए, कौन जानता था कि प्रीजा एक दिन इतना बड़ा काम करेंगी. इसी तरह हर एक मनुष्य में कुछ ख़ास है, जरूरत है अपनी काबलियत को पहचानने कि और फिर जीतोड़ मेहनत कर के अपने सपनो को साकार करने की. और प्रेरणा लेने के लिए हम  आपको "Real Heroes" से तो मिलवाते रहेंगे ही .  



Labels:

Tuesday 23 November, 2010

समाज सेवक भी हैं माही- M S Dhoni

खुद क्रिकेट से वक़्त नहीं मिलता तो क्या हुआ, धोनी फिर भी सामाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को
बखूबी निभा रहे हैं. कैसे ? अरे भाई ! अपनी अर्धांगनी साक्षी  की मदद से.
मुझे तो आज ही पता चला की उन्होंने Winning Ways  नामक Charitable Organization भी बना राखी है. और इसी संस्था के
अंतर्गत साक्षी जी ने  उत्तरकाशी के  आपदा ग्रस्त बनचौरा क्षेत्र में  करीब 1000 कम्बल बांटे. भविष्य में ये संस्था आपको कई बड़े काम करते हुए दिख सकती है , जिसमे छोटे शहरों में क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की भी planning हो सकती  है.
We are really proud of you DHONI.!!! अच्छी ख़बर

Labels:

Monday 22 November, 2010

मजबूत इच्छा शक्ति के मालिक-बजरंग लाल ताखर

मजबूत इच्छा शक्ति के मालिक-बजरंग लाल ताखर(Bajrang Lal Takhar)


श्री बजरंग लाल ताखर पहले भारतीय हैं जिन्होंने Asiad  में   नौकायन की एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हो .यह कामयाबी उन्होंने 2010  में चीन में चल रहे Asian Games में पायी है .यह सचमुच एक बड़ी उपलब्धि है . सिर्फ इसलिए नहीं की ऐसा पहली बार किसी ने किया है , बल्कि इस लिए की इनकी एक जीत करोड़ों भारतीयों को कुछ कर गुजरने का ज़ज्बा दे गयी है .
इनकी उपलब्धि और भी बड़ी इसलिए हो जाती है क्योंकि क्रिकेटरों के इस देश में ना तो नौकायन को कोई पूछता  है और ना ही उससे सम्बद्ध कोई सुविधा ही हमारे यहाँ मौजूद है . मुझे तो इस बात का आश्चर्य है की हमारे इस प्रतिभावान खिलाड़ी , जिसने पहले भी South Asian Games (2006) में दो Gold Medal  जीत रखे थे , भला उसे सरकार ने और अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं दी?
खैर लगता है बजरंग लाल में नाम के अनुसार बजरंगबली की कुछ शक्तियां छिपी हुई थी जो इन्होने बिना किसी सुविधा के , टिन की छप्पर में रह कर practice कर के , पुराने boat का इस्तेमाल कर के भी भारत  का नाम ऊँचा कर दिया.

जय हो श्री बजरंग लाल की !!!

Labels:

Saturday 20 November, 2010

दुनिया की दस सबसे मंहगी कारें ( टॉप टेन expensive cars)

दुनिया की टॉप टेन मंहगी कारें (2010-11)
 क्या आपने कभी सोचा है की दुनिया की सबसे मंहगी कारें  कौन सी है ? आज मैं आपको मिलाऊंगा दुनिया की TOP TEN MOST EXPENSIVE CARS  से. तो बाँध लीजिये अपनी सीट बेल्ट्स  और तैयार हो जाइये इस रोमांचक सफ़र के लिए.


No.10



नाम 
Porsche Carrera GT
मशहूर  हस्तियां जिनके पास है पोर्श करेरा GT:-


Michael Dell - founder Dell Computer  
Tiger Woods - Professional Golfer 
Thierry Henry - professional football player

कंपनी
Porsche Automobil Holding S
देश
Germany
टॉप स्पीड 
330 km/h
कीमत
$450000 (Rs.2 करोड़ 3 लाख)


No.9


नाम 
Mercedes Benz SLR McLaren Roadster
मशहूर हस्तियाँ जिनके पास है  मर्सिडीज़ बेन्ज़ SLR मक्लार्रेंन रोद्स्तर :-   

Vikram Chatwal - Hotelier 
Thierry Henry -  Footbal Player
Paris Hilton -Hotelier & Celebrity
Michael Jordan - Basketball Legend
Donald J. Trump - American Tycoon and Billionaire.

कंपनी 
Joint Venture of Mercedes(Germany)  & Mclaren(England)
देश 
England
टॉप स्पीड
332km/hr
कीमत 
$500000 ( Rs.2 करोड़ 25 लाख)


No.8


नाम 
Koenigsegg CCX
मशहूर हस्तियां जिनके पास है :- कोइनिग्सेग CCX

Qatar Royal Family
Jen-Hsun Huang - CEO of  Nvidia ( Computer Technology Company) 
कंपनी 
Koenigsegg
देश 
Sweden
टॉप स्पीड
395km/hr
कीमत 
$550000 ( Rs.2 करोड़ 48 लाख)



No.7

नाम 
Saleen S7 Twin Turbo
मशहूर हस्तियाँ जिनके पास है सलीन S7 ट्विन टर्बो :-

Jim Carrey - Hollywood Actor
Kim Jong-il - Communist Dictator
कंपनी 
Saleen Inc.
देश 
USA
टॉप स्पीड
400 km/hr
कीमत 
$560000 (Rs. 2 करोड़ 52 लाख)


No.6

नाम 
SSC Ultimate Aero
मशहूर हस्तियाँ जिनके पास है SSC अल्टीमेट ऐरो:-     अभी तक surety के साथ किसी का नाम नहीं मिला है . ख़ोज जारी है.... ( यदि आपको कोई नाम पता हो तो Comments  के जरिये बताने की कृपा करें. Thanks!)
कंपनी 
Shelby SuperCars
देश 
USA
टॉप स्पीड
413.6 km/hr
कीमत 
$6,55000  ( Rs.2  करोड़ 95 लाख)


No.5


नाम 
Pagani Zonda C12 F 
मशहूर हस्तियाँ जिनके पास है पैजिनी जोंडा C12F:-        

अभी तक surety के साथ किसी का नाम नहीं मिला है . ख़ोज जारी है.... ( यदि आपको कोई नाम पता हो तो Comments  के जरिये बताने की कृपा करें. Thanks!)
कंपनी 
Pagini
देश 
Italy
टॉप स्पीड
346 km/hr
कीमत 
$6,70000 (Rs. 3 करोड़ 2 लाख)



No.4 



नाम
Ferrari Enzo
मशहूर हस्तियाँ जिनके पास है  फेरारी एनजो :-                                        
Dr Anil K Roy, owner of Nanotech.
Michael Schumacher -Formula 1 Champion
Pope John Paul II
Allen, Microsoft co-founder 

यदि आप सोच रहे हैं की Sachin Tendulkar का नाम यहाँ क्यों नहीं है तो इसकी वजह है की उनके पास Ferrari 360 Modena है न की Ferrrari Enzo.     
कंपनी 
Ferrari
देश 
Italy
टॉप स्पीड
350 km/hr
कीमत 
$6,75000  (Rs. 3 करोड़ 4 लाख)


No.3


नाम 
McLaren F1
मशहूर हस्तियाँ जिनके पास है मैकलौरेंन F1 :-
 
Michael Schumacher - Formula 1 Champion
Rowan Atkinson - Actor (Mr. Bean)

कंपनी 

McLaren Automotive

देश 
England
टॉप स्पीड
387 km/hr
 कीमत 
$975000  ( 4 करोड़  39 लाख)


No.2


नाम 
Lamborghini Reventon
मशहूर हस्तियाँ जिनके पास है लम्बोर्गिनी  रेवेन्टों :-
अभी तक surety के साथ किसी का नाम नहीं मिला है . ख़ोज जारी है.... ( यदि आपको कोई नाम पता हो तो Comments  के जरिये बताने की कृपा करें. Thanks!)
कंपनी 
Lamborghini
देश 
Italy
टॉप स्पीड
340 km/hr
कीमत 
$1600000 (Rs. 7 करोड़  20 लाख)



 Guess who is No. 1 !!!!!!!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
 And the winner is-----------
No.1



नाम 
Bugatti Veyron
मशहूर हस्तियाँ जिनके पास है बुगाती वेयरोंन 

Tom Cruise - Actor
Richard Berry - Yellow Pages 
Ralph Lauren - Fashion Designer
कंपनी 

Bugatti Automobiles and Volkswagen Group (parent company)
देश 
France
टॉप स्पीड
431 km/hr
कीमत 
$1700000  ( Rs. 7 करोड़  65 लाख)

 



Points to be noted:
1. अलग अलग देशों में कार के दाम taxes  की वजह से बदल जाते हैं. जैसे बुगाती की कीमत भारत में 16 करोड़ है ,जबकि अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 8 करोड़ ही है.
2 एक ही कार के कई versions हो सकते हैं जैसे Base Version, Advanced Version etc.हर वर्जन के दाम में काफी अंतर हो सकता है .
3. यहाँ बनाई गयी लिस्ट में ऐसी कारें ही consider  की गयी है जिनका उत्पादन अभी भी हो रहा है और वो legally खरीदी या बेचीं जा सकती हैं.
4. 1 डॉलर 45 रूपए के आस-पास मान कर कार की कीमत calculate  की गयी है.


निवेदन : कृपया अपने comments के through बताएं की टॉप टेन cars की ये list आपको कैसी लगी. 


यदि आपके पास कोई अच्छी ख़बर या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते
हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:  achchikhabar@gmail.com
हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!





Labels: ,

Friday 19 November, 2010

अब गरीब मेधावी बच्चों की शिक्षा में पैसा आड़े नहीं आएगा !

अब गरीब मेधावी बच्चों की शिक्षा में पैसा आड़े नहीं आएगा !

इस article का title  पढ़ के शायद आप सोच रहे होंगे  की फिर कोई सरकारी स्कीम चालू हो गयी है. पर नहीं ये तो सच-मुच   एक अच्छी खबर है और इसीलिए तो ये AchchiKhabar.Com  पे है. शिव नादर को तो आप जानते ही होंगे , ये भारत की अग्रणी IT कंपनी HCL के संस्थापक हैं. इत्तेफाक से मैं इसी कंपनी में काम भी करता हूँ.And I love to work for HCL. 
समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए इन्होने एक charitable संस्था SHIV NADAR FOUNDATION भी बनायीं है. इसी foundation के अंतर्गत "विद्याज्ञान" स्कूल की स्थापना की गयी है. ये कोई आम स्कूल नहीं है , यहाँ छोटे-छोटे गाँव के मेधावी  गरीब बच्चो को निशुल्क उच्चस्तरीय शिक्षा दी जाती है. यानि अगर बच्चे में प्रतिभा है तो वो यहाँ आगे की शिक्षा पूरी कर सकता है. क्यों है ना पते की बात? तो यदि आप ऐसे किसी बच्चे को जानते हों तो अवश्य ही उसकी मदद करें .

एक अनुरोध : आप अपने मित्रों को भी ये खबर जरूर बताएं. आप चाहें तो इस article को E-MAIL कर सकते हैं. क्योंकि अच्छी खबर फैलनी ही चाहिए.

Selection Criteria for Vidyagyan which gives free education to poor meritorious students:
  • Performance in the 5th grade junior divisional board exams. Only the first or second ranking students may be recommended by the school principal.
  • The student would be required to produce an income certificate and would have to be from an economically challenged background
  • The Final stage will be based on merit - after a written examination

और अधिक जानकारी के लिए website visit करें -

Labels: ,

Thursday 18 November, 2010

विकलांगो के लिए नयी उम्मीद- जेराल्ड इनिको

                                                                                 Jerald Inico in the middle

विकलांगो  के लिए नयी उम्मीद- जेराल्ड इनिको 
शायद ही आपने इससे पहले Jerald Inico  का नाम सुना होगा .लेकिन अब शायद ही आप इस नाम को
भूल पाएंगे. Mr.Inico बतौर Computer Science Professor चेन्नई के प्रसिद्द LOYALA कॉलेज में कार्यरत हैं. 
Computer Society of India  ने इस वर्ष इन्हें CSI Significant Contribution Award से  नवाज़ा है. और  उन्हें
यह अवार्ड Disabled Students  की मदद करने के लिए मिला है . Resource Center for the Differently -Abled 
का सञ्चालन करने वाले श्री इनिको ने technology  की  help  से disabled लोगों द्वारा use किये जाने वाले 
scribes( ऐसे लोग जो दूसरों द्वारा बोले गए शब्दों को लिखते हैं) की जरूरत को काफी हद्द तक कम कर 
दिया है. अभी तक इनका focus blind students की कठिनाइयों को कम करने पर था,आगे वे अन्य तरह की विकलांगता से ग्रसित लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वेबसाइट देख सकते हैं.


http://www.loyolacollege.edu/rcda.html

Labels:

गाँव वालों ने चंदे से बनाया Water Treatment Plant

गाँव वालों ने चंदे से बनाया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
अगर इंसान ठान ले तो वो पहाड़ भी हिला सकता है. कुछ ऐसा ही वाकया पंजाब के एक गाँव बोपाराय ,गोरया का है .यहाँ के लोगों ने वो कर दिखाया है जो हम सभी के लिए एक उदाहरण है . मुझे तो यह खबर पढ़ के बस मोहन भार्गव यानि  SWADESH के  शाहरुक खान की याद आ गयी.
बिना किसी सरकारी मदद के इन लोगों ने करीब २० लाख रूपए जमा किया और खुद ही श्रम दान करके इस असंभव से दिखने वाले काम को कर डाला . प्लांट बनाने के दौरान एक गंदे तालाब को साफ़ करने से कुछ लोगों को चर्म रोग भी होगया , फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हरी और  6 महीने के अन्दर Water Treatment Plant बना डाला.  इन लोगों ने गाँव के श्मशानघाट का सौंदर्यीकरण भी किया है और आगे ये गाँव की बंज़र जमीन को खेल का मैदान भी बनाना चाहते हैं. 
वाह रे गाँव वालों ----किस चक्की का पिसा आटा खाते हो भाई. :p   

Labels:

इदुलजुहा या बकरीद क्यों मनाते हैं?




Eid-ul Adha का अर्थ है - Festival of sacrifice   यानि बलिदान का पर्व.
वैसे बकर-ईद में बकर का मतलब बकरे से नहीं होता. अरबियन में  बकर का अर्थ होता है camel.
Prophet Ibrahim   को Khalil'ullah के नाम से भी जाना जाता हा, जिसका मतलब है "Friend of Allah" 


एक बार अल्लाह ने हज़रत इब्राहीम का इम्तेहान लेने के लिए उनसे अपनी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने  को कहा. तब हजरत इब्राहीम ने अपने  अजीज बेटे इस्माइल को अल्लाह के नाम पे कुर्बान करने का फैसला किया. उनका बेटा भी इस काम के लिए ख़ुशी-ख़ुशी तैयार हो गया.जब वो कुर्बानी देने ही वाले थे तब  अल्लाह ने उन्हें बताया की वो तो बस उनका इम्तेहान ले रहे थे और वो अपने बेटे की जगह एक भेंड (male sheep) को कुर्बान कर सकते हैं. तभी से बकरीद मनाने की शुरुआत हुई.यह हर साल Muslim Month जुल-हिज्जा के दसवें दिन मनाया जाता है .

Click To Read More(English)

Labels: