This page has moved to a new address.

गाँव वालों ने चंदे से बनाया Water Treatment Plant

AchchiKhabar.Com: गाँव वालों ने चंदे से बनाया Water Treatment Plant

Thursday 18 November, 2010

गाँव वालों ने चंदे से बनाया Water Treatment Plant

गाँव वालों ने चंदे से बनाया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
अगर इंसान ठान ले तो वो पहाड़ भी हिला सकता है. कुछ ऐसा ही वाकया पंजाब के एक गाँव बोपाराय ,गोरया का है .यहाँ के लोगों ने वो कर दिखाया है जो हम सभी के लिए एक उदाहरण है . मुझे तो यह खबर पढ़ के बस मोहन भार्गव यानि  SWADESH के  शाहरुक खान की याद आ गयी.
बिना किसी सरकारी मदद के इन लोगों ने करीब २० लाख रूपए जमा किया और खुद ही श्रम दान करके इस असंभव से दिखने वाले काम को कर डाला . प्लांट बनाने के दौरान एक गंदे तालाब को साफ़ करने से कुछ लोगों को चर्म रोग भी होगया , फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हरी और  6 महीने के अन्दर Water Treatment Plant बना डाला.  इन लोगों ने गाँव के श्मशानघाट का सौंदर्यीकरण भी किया है और आगे ये गाँव की बंज़र जमीन को खेल का मैदान भी बनाना चाहते हैं. 
वाह रे गाँव वालों ----किस चक्की का पिसा आटा खाते हो भाई. :p   

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home