This page has moved to a new address.

विकलांगो के लिए नयी उम्मीद- जेराल्ड इनिको

AchchiKhabar.Com: विकलांगो के लिए नयी उम्मीद- जेराल्ड इनिको

Thursday 18 November, 2010

विकलांगो के लिए नयी उम्मीद- जेराल्ड इनिको

                                                                                 Jerald Inico in the middle

विकलांगो  के लिए नयी उम्मीद- जेराल्ड इनिको 
शायद ही आपने इससे पहले Jerald Inico  का नाम सुना होगा .लेकिन अब शायद ही आप इस नाम को
भूल पाएंगे. Mr.Inico बतौर Computer Science Professor चेन्नई के प्रसिद्द LOYALA कॉलेज में कार्यरत हैं. 
Computer Society of India  ने इस वर्ष इन्हें CSI Significant Contribution Award से  नवाज़ा है. और  उन्हें
यह अवार्ड Disabled Students  की मदद करने के लिए मिला है . Resource Center for the Differently -Abled 
का सञ्चालन करने वाले श्री इनिको ने technology  की  help  से disabled लोगों द्वारा use किये जाने वाले 
scribes( ऐसे लोग जो दूसरों द्वारा बोले गए शब्दों को लिखते हैं) की जरूरत को काफी हद्द तक कम कर 
दिया है. अभी तक इनका focus blind students की कठिनाइयों को कम करने पर था,आगे वे अन्य तरह की विकलांगता से ग्रसित लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वेबसाइट देख सकते हैं.


http://www.loyolacollege.edu/rcda.html

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home