This page has moved to a new address.

AchchiKhabar.Com

AchchiKhabar.Com: June 2011

Sunday 26 June, 2011

Benjamin Franklin Quotes in Hindi

Benjamin Franklin / बेंजामिन  फ्रैंकलिन
 
Name
Benjamin Franklin /  बेंजामिन  फ्रैंकलिन 
Born
January 17, 1706
Boston, Massachusetts Bay , America
Died
April 17, 1790 (aged 84)
Philadelphia, Pennsylvania, America
Nationality
American
Field
Science and Technology, Politics, Literature
Achievement
Amongst the founding fathers of America. Inventor of lightning rod, glass armonica and many others. Never patented his inventions for social benefit.


                    
  बेंजामिन फ्रैंकलिन  के अनमोल विचार
 
Quote 1: A house is not a home unless it contains food and fire for the mind as well as the body.

In Hindi : एक मकान तब तक घर नहीं बन सकता जब तक उसमे दिमाग और शरीर दोनों के लिए भोजन और भभक ना हो.

Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन 


Quote 2: At twenty years of age the will reigns; at thirty, the wit; and at forty, the judgment.
 
In Hindi : बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है,तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन


Quote 3: Be slow in choosing a friend, slower in changing.

 
In Hindi : मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन  
 
Quote 4: Beware of little expenses. A small leak will sink a great ship. 


In Hindi :  छोटे-छोटे खर्चों से सावधान रहिये . एक छोटा सा छेद बड़े से जहाज़ को डूबा सकता है.
 Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन

Quote 5: Being ignorant is not so much a shame, as being unwilling to learn.

In Hindi :  अज्ञानी होना उतनी शर्म की  बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन

Quote 6: By failing to prepare, you are preparing to fail.

   
In Hindi :  तैयारी  करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन 

Quote 7: Certainty? In this world nothing is certain but death and taxes.

   
In Hindi :  निश्चितरूप से इस दुनिया में कुछ भी निश्चित नहीं है सिवाय मौत और करों के.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन 

Quote 8: Content makes poor men rich; discontent makes rich men poor. 

In Hindi :  संतोष गरीबों को अमीर बनाता है, असंतोष अमीरों को गरीब.
 Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन

Quote 9: Creditors have better memories than debtors.


In Hindi :  लेनदारों की यादाश्त देनदारों से अछि होती है.   
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन 

Quote 10: Diligence is the mother of good luck.

In Hindi : परिश्रम सौभाग्य की जननी है.
 Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन

Quote 11: Either write something worth reading or do something worth writing.


In Hindi :  कुछ ऐसा लिखें जो पढने लायक हो या कुछ ऐसा करें जो लिखने लायक हो.  
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन 


Quote 12: Fatigue is the best pillow.


In Hindi : थकान सबसे अच्छी तकिया है.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन 

Quote 13: God helps those who help themselves.
 
In Hindi :  ईश्वर उसकी मदद करता है जो खुद अपनी मदद करता है.
 Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन

Quote 14: Half a truth is often a great lie.


In Hindi :  अर्ध-सत्य अक्सर एक बड़ा झूठ होता है.
 Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन


Quote 15: Guests, like fish, begin to smell after three days.
 
In Hindi :  मछलियों कि तरह मेहमान भी तीन दिन बाद महकने लगते हैं.
 Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन


Quote 16: He that can have patience can have what he will.
 
In Hindi :  जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.
    Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन 
--------------------------------------------------------------------
  We will keep adding more Quotes from time to time.



Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Benjamin Franklin's  Quotes.

निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Benjamin Franklin Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
 
 

Labels: ,

Saturday 25 June, 2011

How to get pregnant in Hindi ?

How to get pregnant in Hindi ?


क्या आप जानते हैं भारत में Google पर सबसे ज्यादा search  की जाने वाली  "How to" query  क्या है?

यह जानने के लिए  मैंने थोड़ी research  की तो पता चला कि "  How to get pregnant ?" or "How can I get pregnant ?"  भारत में खोजे जाने वाली नम्बर वन " How to"   query  है.  इसका यह मतलब है कि भले भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश हो पर लाखों लोग इस बात कि जानकारी ठीक से नहीं रखते कि आखिर बच्चा  पैदा करने में क्या-क्या सावधानियां रखीं जायें . इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि हमारे समाज में sex  और उससे संबधित बातों के बारे में बोलना-सुनना बुरा माना जाता है. और सही जानकारी ना मिल पाने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.
इसलिए आज मैं  AchchiKhabar.Com  पर " How to get pregnant " Hindi में  share कर रहा हूँ. यहाँ दी गयी जानकारी मैंने विभिन्न websites  से collect  की है जहाँ expert doctors  ने गर्भावास्ता से  related  बातें बतायीं हैं. मेरा मानना है कि यह जानकारी आपके लिए काफी उपयुक्त  है  पर फिर भी आप किसी भी बात पर अमल करने से पहले यदि अपने  doctor  से   concern  कर लें तो बेहतर होगा .


HOW TO GET PREGNANT IN HINDI  ?
गर्भवती कैसे बनें ?


 
पहले आपको Pregnancy  से  related  कुछ  facts  बता देता हूँ:

  • जितने भी लोग बच्चा पैदा करना चाहते हैं , उनमे से लगभग  85%  लोग एक साल के अन्दर ऐसा करने में सफल हो जाते हैं. जिसमे से 22 % लोग तो पहले महीने के अन्दर ही सफल हो जाते हैं. यदि एक साल तक प्रयास करने पर भी बच्चा ना हो तो यह समस्य का विषय हो सकता है , और ऐसे  couples  को  infertile  समझा जाता हैं.
  • बच्चा पैदा होने के लिए couples  के बीच सेक्स  का होना अनिवार्य है. और इसके दौरान पुरुष का penis  (लिंग)  इस्त्री के  vagina (योनी)  में जाना चाहिए और  उसे  इस्त्री के vagina  में sperm ( शुक्राणु ) छोड़ने होंगे , जिससे sperm ,uterus(गर्भाशय) के मुख के पास इकठ्ठा हो जायेगा 
  • इसके आलावा सम्भोग  ovaluation  के समय के आस-पास होना चाहिए. Ovaluation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे महिलाओं के Ovary (अंडाशय ) से egg ( अंडे) निकलते हैं.
  • बच्चा पैदा करने के लिए महिलाओं में सेक्स के दौरान orgasm  होना अनिवार्य नहीं है. Doctors  का कहना है कि दरअसल fallopian tube  जो कि अंडे को ovary से  uterus तक ले जाता है , sperm  को अपने अन्दर खींच ले जाता है और उसे egg  से मिलाने की कोशिश करता है. और इसके लिए महिलाओं में orgasm  का आना जरूरी नहीं है.

9 Tips to get pregnant in Hindi :

Female Anatomy
1) Doctor  से जांच कराएं :

 बच्चे कि  planning  करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लेना और अपनी जांच करा लेना चाहिए . इससे यह पता चल जायगा कि आपको किसी तरह कि शारीरिक परेशानी तो नहीं है , या कोई infection वगैरह. इससे sexually transmitted disease होने की सम्भावना ख़तम हो जाएगी. साथ ही अगर डिम्बग्रंथि अल्सर, फाइब्रॉएड, endometriosis, गर्भाशय के अस्तर की सूजन जैसे परेशानियों की भी जांच हो जाएगी.


2) Ovulation के समय के आस-पास  sex  करें

Gynecologists  का मानना है कि बच्चा पैदा करने के लिए  इस्त्री के eggs  ovary  से निकलने के  24  घंटे के अन्दर ही fertilize  होने चाहियें.  आदमी के  sperms  औरत के reproductive tract  (प्रजनन पथ)  में 48 से  72  घंटे तक ही जीवित रह सकते हैं. चूँकि बच्चा पैदा करने के लिए आवश्यक embryo (भ्रूण ) egg  और  sperm  के मिलन से ही बनता है , इसलिए couples  को ovulation  के दौरान कम से कम 72  घंटे में एक  बार ज़रूर sex  करना चाहिए और इस दौरान पुरुष को इस्त्री के ऊपर होना चाहिए ताकि sperms के leakage की सम्भावना कम हो. साथ ही पुरुषों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो  48  घंटे में   एक बार से ज्यादा ना ejaculate  करें  वरना उनका sperm count  काफी नीचे जा सकता है , जो हो सकता है कि egg  जो fertilize  करने में पर्याप्त ना हो.

 Ovulation का  समय कैसे पता  करें ?
 Ovulation  का समय पता करने का अर्थ है उस समय का पता करना जब ovaries  से fertilization  के लिए तैयार  egg  निकले. इसे जानने के लिए आपको अपने period-cycle (मासिक-धर्म) का अंदाजा होना चाहिए. यह 24  से  40 दिन के बीच हो सकता है.  अब यदि आप को अपने next period  के आने का अंदाजा है तो आप उससे 12 से 16  दिन पहले का समय पता कर लीजिये , यही आपका  ovulation का समय होगा .
For Example:   यदि period  की शुरुआत 30  तारीख को होनी है तो  14  से 18  तारिख का समय ovulation  का समय होगा.

3) एक  healthy lifestyle बनाए रखें.

बच्चा पैदा करने के chances  बढ़ाने के लिए बेहद आवश्यक है कि  पति-पत्नी  एक स्वस्थ्य- जीवनशैली बनाये रखें. इससे   होने वाली संतान भी अच्छी होगी. खाने - पीने में पर्याप्त भोजन और फल की मात्रा रखें . Vitamins  कि सही मात्र से पुरुष-स्त्री दोनों की  fertility rate  बढती है .रोजाना व्यायाम करने से भी फायदा होता है.
सिगरेट पीने वाली महिलाओं में conceive  करने के chances   40 % तक घट जाते हैं.

4) Stress-free (तनाव-मुक्त) रहने का प्रयास करें:

 इसमें कोई शक नहीं है कि अत्यधिक तनाव आपके reproductive function  में बाधा डालेगा. तनाव से कामेक्षा ख़तम हो सकती है , और extreme conditions  में स्त्रियों में  menstruation  कि प्रक्रिया को रोक सकती है. एक शांत मन आपके शरीर पर अच्छा प्रभाव डालता है और आपके pregnant  होने की सम्भावना को बढ़ता है. इसके लिए आप regularly  breathing- exercises और  relaxation techniques  का प्रयोग कर सकती हैं.

5) Testicles  (अंडकोष)को ज्यादा heat  से बचाएँ :

यदि sperms  ज्यादा तापमान में expose  हो जायें तो वो मृत हो सकते हैं. इसीलिए testicles (जहाँ sperms  का निर्माण होता है)  body  के बहार होते हैं ताकि वो ठंढे रह सकें.  गाड़ी चलते समय ऐसे beaded सीट का प्रयोग करें जिसमे से थोड़ी हवा पास हो सके. और बहुत ज्यादा गरम पानी से इस अंग को ना धोएं .

6) सेक्स के बाद थोड़ी देर आराम करें:

सेक्स के बाद थोड़ी देर लेटे रहने से महिलाओं कि योनी से sperms  के निकलने के chances नहीं  रहते. इसलिए  सेक्स के बाद 15-20 मिनट लेटे रहना ठीक रहता है.
 
 
7)  किसी तरह का नशा ना करे:
 ड्रग्स , नशीली दवाओं, सिगरेट या शराब के सेवन आदमी-औरत , दोनों के  hormones  का संतुलन बिगड़ सकता है. और आपकी प्रजनन क्षमता को बुरी तरह  प्रभावित कर सकता है.

8)  दवाओं का प्रयोग कम से कम करें :

कई दवाइयां , यहाँ तक कि आराम से मिल जाने वाली आम दवाइयां भी आपकी fertility  पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं.कई चीजें ovulation  को रोक सकती हैं , इसलिए दवाओं का उपयोग कम से कम करें. बेहतर होगा कि आप किसी भी दावा को लेने या छोड़ने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें.

 9) Lubricants को avoid करें: 

  Vagina  को  lubricate  में प्रयोग होने वाले कुछ ज़ेल्स, तरल पदार्थ , इत्यादि sperms  को महिलाओं की reproductive tract  में travel  करने में बाधक हो सकते हैं. इसलिए इनका प्रयोग अपने डाक्टर से पूछ कर ही करें.

 उम्मीद है आपको इस जानकारी से लाभ मिलेगा.Thanks. 



---------------------------------------------------------------------------------------------


 निवेदन : कृपया अपने comments के through बताएं कि "How to get pregnant in Hindi language" article  आपको कैसा लगा. और यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ Facebook पर ज़रूर share करें.
 
 


Labels:

Saturday 18 June, 2011

APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi


Name
Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam /  ऐ पी जे अब्दुल कलाम
Born
15 October 1931 (age 79) in Rameswaram, British India
Nationality
Indian
Field
Science and Technology
Achievement
Popularly known as Missile Man of India, Ex President of India, Bharat Ratna.Bharat Ratna.
एक बेहद गरीब परिवार से होने के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर बड़े से बड़े सपनो को साकार करने का एक जीता-जागता प्रमाण हैं अब्दुल कलाम
 
Abdul Kalam

ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार


Quote 1: Climbing to the top demands strength, whether it is to the top of Mount Everest or to the top of your career.

In Hindi : शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का. 
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam 


Quote 2:Do we not realize that self respect comes with self reliance?
  
In Hindi : क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

Quote 3: Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness.

In Hindi : कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam


Quote 4: English is necessary as at present original works of science are in English. I believe that in two decades times original works of science will start coming out in our languages. Then we can move over like the Japanese.

In Hindi : अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं. मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे.

अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

Quote 5:God, our Creator, has stored within our minds and personalities, great potential strength and ability. Prayer helps us tap and develop these powers.

In Hindi : भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में  असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं. इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam


Quote 6: I was willing to accept what I couldn't change.

In Hindi : मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam


Quote 7: Great dreams of great dreamers are always transcended.

In Hindi : महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam



Quote 8:If a country is to be corruption free and become a nation of beautiful minds, I strongly feel there are three key societal members who can make a difference. They are the father, the mother and the teacher.

In Hindi : अगर किसी देश को भ्रष्टाचार - मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक  मानना  है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

Quote 9:If we are not free, no one will respect us.

In Hindi : यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam


Quote 10: In India we only read about death, sickness, terrorism, crime.

In Hindi : भारत में हम बस मौत, बीमारी , आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam 

Quote 11:Let us sacrifice our today so that our children can have a better tomorrow.

In Hindi : आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam


Quote 12: Look at the sky. We are not alone. The whole universe is friendly to us and conspires only to give the best to those who dream and work.

In Hindi :आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है.

अब्दुल कलाम  Abdul Kalam


Quote 13: Man needs his difficulties because they are necessary to enjoy success.

In Hindi : इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

Quote 14: No religion has mandated killing others as a requirement for its sustenance or promotion.

In Hindi : किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया.

अब्दुल कलाम  Abdul Kalam 

Quote 15: Tell me, why is the media here so negative? Why are we in India so embarrassed to recognise our own strengths, our achievements? We are such a great nation. We have so many amazing success stories but we refuse to acknowledge them. Why?

In Hindi : मुझे बताइए , यहाँ का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? भारत में हम अपनी अच्छाइयों, अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों होते हैं? हम एक माहान राष्ट्र हैं. हमारे पास ढेरों सफलता की गाथाएँ हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते. क्यों?
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam

Quote 16: To succeed in your mission, you must have single-minded devotion to your goal.

In Hindi :अपने मिशन में कामयाब होने के लिए , आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam



Quote 17: You have to dream before your dreams can come true.

In Hindi :  इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे .
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam


--------------------------------------------------------------------
  We will keep adding more Quotes from time to time.


Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of A.P.J Abdul Kalam Quotes.
निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि A.P.J Abdul Kalam Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.

Labels: ,

Thursday 16 June, 2011

Article on Colours in Hindi

ColourWheel

हर रंग कुछ कहता है.

जितनी खूबसूरत हमारी यह रंगीन दुनिया है, उतनी ही विलक्षण इन रंगो की दुनिया है.बचपन मॅ हमॅ सिर्फ उन सात रंगॉ के नाम सिखाये जाते है जो हम इन्द्रधनुष मॅ देख सकते है.परंतु,सच तो यह है कि हम रंगो को किसी संख्या या गणना मॅ सीमित नहीं कर सकते.रंगो कि कोइ गिनती नही होती क्योकि इस दुनिया मॅ असंख्य रंग है.इसका कारण यह है कि किन्ही भी दो रंगो को मिला कर हम एक तीसरा रंग बना सकते है,और उन दो रंगॉ की मात्रा मॅ फेर-बदल कर के हम अनेक रंग बना सकते है.इस तरह हम अलग-अलग combinations से असंख्य रंग बना सकते है.
इसी बात को हम थोडा विस्तार मॅ देखते है.रंगो को हम मूलतः तीन वर्गो मॅ बाँट सकते है. ये है - Primary,Secondary, और Tertiary Colours

(1) Primary Colours:- Primary colours वे रंग है जिन्हॅ हम दूसरे रंगो की मदद से नही बना सकते है. ये रंग है - लाल,पीला,और नीला .ये तीन रंग बेस या foundation रंग है जोकि किसी भी रंग को मिला कर नहीं बनाये जा सकते है. परंतु,इन तीन रंगो के माध्यम से हम नाना प्रकार के रंग बना सकते है.
ये primary colours यानि कि लाल,पीले,और नीले रंग एक साथ इस्तेमाल करने पर विविध और आकर्षक लगते है .ये रंग तीव्रता,रफ्तार,और आपातकाल यानि कि emergency को सूचित करते है.
(2)Secondary Colours:-किसी भी दो primary colours को समान मात्रा मॅ मिलाने से जो नया तीसरा रंग बनता है उसे secondary colour कहते है.तीन primary colours को समान मात्रा मॅ मिलाने से तीन combinations होते है जिनसे तीन नये secondary colour बनते है.:-
लाल + पीला = नारंगी.
पीला + नीला = हरा
लाल + नीला = बैंगनी.
colour wheel मॅ  secondary colours उन दो primary colours के बीच मॅ होतॅ है जिनके मेल से secondary colour बनते है.
(3) Tertiary Colours:- tertiary colours "in-between" रंग होते है.ये रंग एक primary colour और उस के समीप वाले एक् secondary colour  के मेल से बनते है.primary या  secondary रंग के मात्रा या proportion मॅ फेर-बदल कर के हम अनेकानेक  tertiary colour बना सकते है. reddish-orange,yellowish-orange,yellowish-green,bluish-green,reddish-violet,bluish-violet - मूल tertiary colours  होते है.

ये रंग न केवल आप्के जीवन मे अपनी छटा बिखेर कर उसे खूबसूरत बनाते हैं,बल्कि यही रंग आपके मन,मस्तिष्क ,भावनाओ और स्वभाव पर भी अपना असर दिखाते हैं.आपके पसन्दीदा रंग आपके व्यक्तित्व को भी दर्शाते हैं.इसी वजह से मनोविज्ञान मे रंगो का अपना एक अलग महत्व है.रंगो से मनुष्य की भावनाओ पर होने वाले प्रभावो के अनुसार रंगो को दो भागो मे विभाजित किया जा सकता है:-
(1)   Warm Colours:- ये रंग गर्माहट और उष्णता का आभास कराते हैं.ऐसे रंग उत्साह,और सुरक्षित होने की भावना के साथ साथ गुस्सा और उत्तेजना भी बढा सकते हैं.लाल,पीले,नारंगी,और भूरे रंगो को हम warm colours  कह सकते हैं.ऐसे रंगो को हम सूरज,रौशनी दोपहर,और सांझ से जोड सकते हैं. warm colours  ही सबसे पहले हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
(2)   Cool Colours:- ये रंग इन्द्रियो को शान्त करने वाले,स्वास्थ्यवर्द्धक ,निश्चल,स्थिर,आरामदायक,और ठंडक प्रदान करने वाले होते हैं.इन रंगो को हम पानी,वायु,प्रकृति और पेड-पौधो के सन्दर्भ मे देख सकते हैं.अतः नीले,हरे,और बैंगनी रंग इस वर्ग के अंतर्गत आते हैं.कुछ लोग ग्रे या स्लेटी रंग को भी इसी श्रेणी मे रखते हैं.

इस वर्गीकरण को हम विस्तार से प्रत्येक रंग के सन्दर्भ मे देखते हैं. हर रंग अपने अन्दर कुछ विशेष्ताओँ को समेट कर रखता है जिनका सीधा असर मनुष्य पर पडता है.यह असर सकरात्मक और नकरात्मक दोनो प्रकार से हो सकता है.इसी वजह से product packaging, logo designing और  interior designing के क्षेत्र मे इस्तेमाल किये गये रंगो पर खास ध्यान दिया  जाता है.

(1) लाल रंग:- लाल रंग physical reactions से जुडा है.यह रंग खतरा ,तीव्रता,और उत्तेजना का सूचक है.जहाँ एक ओर यह रंग साहस,शक्ति,और उत्साह बढाता है ,वही दूसरी ओर यह  defiance और  rebellion यानि आज्ञा का उल्लंघन करने की प्रवृति को भी बढाता है.अन्य रंगो की तुलना मे यह रंग सबसे पहले अपनी ओर ध्यान केन्द्रित करवाता है.इसी कारणवश लाल रंग विश्व स्तर पर  traffic lights मे इस्तेमाल किया जाता है.
(2) नीला रंग:- नीले रंग का असर मस्तिष्क पर पडता है.यह रंग आरामदायक, soothing और relaxing है.यह रंग बुरे सपनो और ख्यालो को दूर करता है और आपस मे परस्पर विश्वास,त्याग,और समर्पण की भावना को बढाता है.इसके साथ-साथ यह रंग बौद्धिक क्षमता और ध्यान एकाग्र करने की क्षमता को भी बढाता है.
(3)पीला रंग:- यह रंग हमारी भावनाओ से सीधा जुडा हुआ है.मनोविज्ञान मे इसे सबसे ताकतवर और tricky रंग माना जाता है.जहाँ पीले रंग का सही शेड सकरात्मकता,रचनात्मकता, confidence,स्वाभिमान,और मित्रता की भावना को बढाता है,वही इसी रंग का गलत शेड डर,अवसाद,और रोग-व्याधि का परिचायक होता है.
(4)हरा रंग:- यह रंग शारीरीक संतुलन और सामंजस्य का प्रतीक है.यह रंग शांति,प्यार,एकता बढाता है.माना जाता है कि इस रंग मे rejuvenating and healing qualities हैं जोकि आँखो को सुकून पहुँचाती है औत ताज़गी का अहसास दिलाती है.
(5)बैंगनी रंग:- इस रंग के मत मे एक striking contrast देखा जाता है.यह रंग शाही और जादुई माना जाता है जोकि सांसारिक सम्पन्नता ,धन,ऐश्वर्य,और विलासिता को सूचित करता है.परंतु इसके विपरित ,यह रंग पार्लौकिक ,धार्मिक,और आध्यात्मिक जागरूकता को बढाता है और इनसे सम्बन्धित विचारो और द्रष्टिकोण को मुखर करता है.

Colour Wheel मे पाये जाने वाले अनेक रंगो के अलावा भी कुछ रंग होते है. ये रंग हैं:- काला.सफेद और ग्रे या स्लेटी रंग.
(1) काला रंग:- यह रंग हर रंग को सोख लेता है,और कोइ भी रंग reflect नही करता.इसीलिये यह रंग हमें काला दिखता है.यह रंग  sophisticated और glamorous
माना जाता है.परंतु यही रंग मुसीबत,खतरा,अवसाद,डर,और भावनाओ के अभाव को भी दर्शाता है.
(2) सफेद रंग:- यह रंग हर रंग को reflect करता है इसीलिये  सभी रंग एकज़ुट हो कर सफेद  दिखाई पडते हैं.यह रंग साफ,स्वच्छ,निर्मल,शुद्धता और शांति का प्रतीक है.
(3) ग्रे/स्लेटी रंग:- यह रंग energy और confidence के अभाव,डर और अवसाद को सूचित करता है.
 
  Author -विचित्रा अग्रवाल (भज्जनका)
 
AchchiKhabar.Com is grateful to Vichitra Agarwal for sharing this useful article on Colours in Hindi.We appreciate your efforts. I am pretty sure that this is the best article on colours in Hindi on Internet.Thanks a lot.

Please give your valuable comments.Thanks

Labels:

Tuesday 14 June, 2011

Motivational Quotes in Hindi



प्रेरणात्मक कथन 
 
Quote 1: A creative man is motivated by the desire to achieve, not by the desire to beat others.
In Hindi : एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की.
एनी रैंड Ayn Rand

Quote 2:Act as if what you do makes a difference. It does.

In Hindi : ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि आपके काम से अंतर आ रहा है. और अंतर आता भी है.
विलियम जेम्स William James

 
Quote 3:Be gentle to all and stern with yourself.

In Hindi : सभी के साथ सौम्य और अपने लिए कठोर रहिये .
सैंट टेरेसा ऑफ़ अविला Saint Teresa of Avila 


Quote 4: Begin to be now what you will be hereafter.
   
In Hindi : अभी से वो होना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में होंगे.
विलियम जेम्स  William James

 
Quote 5:Either you run the day or the day runs you.  

In Hindi : या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको.
जिम रान  Jim Rohn


Quote 6: Expect problems and eat them for breakfast.
   
In Hindi : समस्याओं की अपेक्षा कीजिये और उन्हें नास्ते मैं खाइए.
अल्फ्रेड ऐ मोंतापेर्ट  Alfred A. Montapert


Quote 7: Fear cannot be without hope nor hope without fear.
 
In Hindi :  डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता और उम्मीद बिना डर के.
बरूच स्पिनोजा  Baruch Spinoza
 
Quote 8: You never know what motivates you.

  In Hindi :  आप कभी नहीं जानते हैं कि आपके क्या प्रेरित कर दे.
सिसली टायसन  Cicely Tyson


Quote 9: You can't wait for inspiration. You have to go after it with a club.

  In Hindi :  आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.
जैक लन्दन  Jack London  


Quote 10: You can't expect to hit the jackpot if you don't put a few nickels in the machine.
  In Hindi :  आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.
फ्लिप विल्सन  Flip Wilson


Quote 11: Who seeks shall find.
 
In Hindi :  जो खोजेगा वो पायेगा.
सोफोक्ल्स  Sophocles      


 Quote 12: Without hard work, nothing grows but weeds.

In Hindi :  बिना मेहनत के सिर्फ झंखाड़ उगते हैं.
जार्ज बी हिन्क्ले  Gordon B. Hinckle


Quote 13: You are never too old to set another goal or to dream a new dream.

  In Hindi : आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.
सी एस लुईस  C. S. Lewis
  

Quote 14: You can't build a reputation on what you are going to do.

  In Hindi : आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.
हेनरी फोर्ड  Henry Ford


Quote 15: Things do not happen. Things are made to happen. 

In Hindi : चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है..
जॉन ऍफ़ केनेडी  John F. Kennedy


Quote 16: The harder the conflict, the more glorious the triumph.
 
In Hindi : जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.

थोमस पेन  Thomas Paine  




--------------------------------------------------------------------
  We will keep adding more Quotes from time to time.




Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of  Quotes on Motivation


निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Motivational Quotes का Hindi अनुवाद  आपको कैसा लगा. 

Labels: ,