This page has moved to a new address.

मजबूत इच्छा शक्ति के मालिक-बजरंग लाल ताखर

AchchiKhabar.Com: मजबूत इच्छा शक्ति के मालिक-बजरंग लाल ताखर

Monday, 22 November 2010

मजबूत इच्छा शक्ति के मालिक-बजरंग लाल ताखर

मजबूत इच्छा शक्ति के मालिक-बजरंग लाल ताखर(Bajrang Lal Takhar)


श्री बजरंग लाल ताखर पहले भारतीय हैं जिन्होंने Asiad  में   नौकायन की एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हो .यह कामयाबी उन्होंने 2010  में चीन में चल रहे Asian Games में पायी है .यह सचमुच एक बड़ी उपलब्धि है . सिर्फ इसलिए नहीं की ऐसा पहली बार किसी ने किया है , बल्कि इस लिए की इनकी एक जीत करोड़ों भारतीयों को कुछ कर गुजरने का ज़ज्बा दे गयी है .
इनकी उपलब्धि और भी बड़ी इसलिए हो जाती है क्योंकि क्रिकेटरों के इस देश में ना तो नौकायन को कोई पूछता  है और ना ही उससे सम्बद्ध कोई सुविधा ही हमारे यहाँ मौजूद है . मुझे तो इस बात का आश्चर्य है की हमारे इस प्रतिभावान खिलाड़ी , जिसने पहले भी South Asian Games (2006) में दो Gold Medal  जीत रखे थे , भला उसे सरकार ने और अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं दी?
खैर लगता है बजरंग लाल में नाम के अनुसार बजरंगबली की कुछ शक्तियां छिपी हुई थी जो इन्होने बिना किसी सुविधा के , टिन की छप्पर में रह कर practice कर के , पुराने boat का इस्तेमाल कर के भी भारत  का नाम ऊँचा कर दिया.

जय हो श्री बजरंग लाल की !!!

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home