This page has moved to a new address.

अधूरापन ज़रूरी है जीने के लिए ............

AchchiKhabar.Com: अधूरापन ज़रूरी है जीने के लिए ............

Monday 20 December, 2010

अधूरापन ज़रूरी है जीने के लिए ............


दोस्तों आज  मैं आपको यह बताते हुए काफ़ी अच्छा feel कर रहा हूँ कि AchchiKhabar.Com के माध्यम से मैंने जो request की थी उसे NCR के एक Post Graduate College में पढाने वाली एक सम्माननीय Lecturer ने सुन लिया है. आज हम उन्ही के द्वारा लिखा एक बहुत ही interesting write-up आपके साथ share कर रहे हैं:

Title : अधूरापन ज़रूरी है जीने के लिए....
Authored By: Mrs. Shikha Mishra
Profession:  Lecturer ( Psychology)

 अधूरापन ज़रूरी है जीने के लिए ............


अधूरापन शब्द सुनते ही मन में एक negative thought  आ जाती है. क्योंकि यह शब्द अपने आप में जीवन  की किसी कमी को दर्शाता है. पर सोचिये कि अगर ये थोड़ी सी कमी जीवन में ना हो तो जीवन खत्म सा नहीं हो जायेगा?

अगर आप ध्यान दीजिए तो आदमी को काम करने के  लिए प्रेरित  ही यह कमी करती है. कोई भी कदम, हम इस खालीपन को भरने की दिशा में ही उठाते हैं.Psychologists का कहना है कि मनुष्य के अंदर कुछ जन्मजात शक्तियां होती हैं जो उसे किसी भी नकारात्मक भाव से दूर जाने और available options  में से  best option  चुनने के लिए प्रेरित करती हैं. कोई भी चीज़ जो life में असंतुलन लाती है , आदमी उसे संतुलन  की दिशा में ले जाने की कोशिश करता है.



अगर कमी ना हो तो ज़रूरत नहीं होगी, ज़रूरत नहीं होगी तो आकर्षण नहीं होगा, और अगर आकर्षण नहीं होगा तो लक्ष्य भी नहीं होगा. अगर भूख ना लगे तो खाने की तरफ जाने का सवाल ही  नहीं पैदा होता. इसलिए अपने जीवन की किसी भी कमी को negative ढंग से देखना सही नहीं है. असल बात तो ये है कि ये कमी या अधूरापन हमारे लिए एक प्रेरक का काम करता है.       


कमियां सबके जीवन में होती हैं बस उसके रूप और स्तर अलग-अलग होते हैं. और इस दुनिया का हर काम उसी कमी को पूरा करने के लिए किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा. चाहे जैसा भी व्यवहार हो , रोज का काम  हो, office जाना हो, प्रेम सम्बन्ध हो या किसी से नए रिश्ते बनान हो सारे काम जीवन के उस खालीपन को भरने कि दिशा में किये जाते है. हाँ, ये ज़रूर हो सकता है कि कुछ लोग उस कमी के पूरा हो जाने के बाद भी उसकी बेहतरी के लिए काम करते रहते हैं.
 

आप किसी भी घटना को ले लीजिए आज़ादी की लड़ाई, कोई क्रांति ,छोटे अपराध, बड़े अपराध या कोई परोपकार, हर काम किसी न किसी अधूरेपन को दूर करने के लिए हैं.कई शोधों से तो ये तक proof  हो चुका है कि व्यक्ति किस तरह के कपड़े पहनता है, किस तरह कि किताब पढता है, किस तरह का कार्यक्रम देखना पसंद करता है और कैसी संस्था से जुड़ा है ये सब अपने जीवन की उस कमी को दूर करने से सम्बंधित है.

महान  psychologist Maslow(मैस्लो)  ने कहा है कि व्यक्ति का जीवन पांच प्रकार कि ज़रूरतों  के आस – पास घूमता है.

पहली मौलिक ज़रूरतें; भूख, प्यास और सेक्स की.
दूसरी सुरक्षा की
तीसरी संबंधों या प्रेम की ,
चौथी आत्मा-सम्मान की
और पांचवी आत्मसिद्धि (self-actualization) की  जिसमे व्यक्ति अपनी क्षमताओं का पूरा प्रयोग करता है.

ज़रूरी नहीं की  हम अपने जीवन में Maslows Hierarchy of needs में बताई गयी सारी stages  तक पहुँच पाएं और हर कमी को दूर कर पाएं, पर प्रयास ज़रूर करते हैं.


कई घटनाएँ ऐसी सुनने में आती हैं जहाँ लोगों ने अपने जीवन की  कमियों को अपनी ताकत में बदला हैं और जिसके कारण पूरी दुनियां उन्हें जानती है  जिसमे Albert Einstein और  Abraham Lincoln  का नाम सबसे ऊपर आता है.

Albert Einstein जन्म से ही learning disability का शिकार थे , वह चार साल तक बोल नहीं पाते थे और नौ साल तक उन्हें पढ़ना नहीं आता था. College Entrance के पहले attempt में वो fail भी हो गए थे. पर फिर भी उन्होंने जो कर दिखाया वह अतुलनीय है.   

Abraham Lincoln ने अपने जीवन में health से related कई problems face कीं. उन्होंने अपने जीवन में कई बार हार का मुंह देखा यहाँ तक की एक बार उनका nervous break-down भी हो गया,पर फिर भी वे 52 साल की उम्र में अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति बने.
सच ही है अगर इंसान चाहे तो अपने जीवन के अधूरेपन को ही अपनी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत
बना सकता है .

जो अधूरापन हमें जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दे , भला वह negative कैसे हो सकता है.

ज़रा सोचिये! कि अगर ये थोडा सा अधूरापन हमारे जीवन में न हो तो जीवन कितना अधूरा हो जाये !!!!

We are grateful to Mrs.Shikha Mishra for sharing this good quality and  thoughtful HINDI article  with  AchchiKhabar.Com. Thanks a lot !

निवेदन : कृपया अपने comments के through बताएं की ये POST आपको कैसी लगी .

यदि आपके पास English या Hindi में कोई good news; inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achchikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

Labels:

16 Comments:

At Monday, December 20, 2010 , Blogger Satish Saxena said...


यह महत्वपूर्ण लेख है ...टिप्पणियों की चिंता न करें अच्छा लिखते रहें कद्रदान अपने आप मिलेंगे !
आपको मेरी हार्दिक शुभकामनायें

 
At Monday, December 20, 2010 , Blogger Honaa said...

Dis blog is very informative for a regular update for wot happen around you.

 
At Monday, December 20, 2010 , Blogger Unknown said...

very nice,ye such hai hamari kami hi hamari shakti hoti hai bus hame use samajhna hota hai.

 
At Monday, December 20, 2010 , Anonymous Arjun Sharma said...

i never came across and thought of such a point of view..its really a commendable effort.keep sharing with us your thoughts...

लिखते रहिये अपनी विचारधाराओं को.....

 
At Wednesday, December 22, 2010 , Anonymous Chandan said...

gud one .. nice blog .. keep sharing ur news and views :)

 
At Saturday, December 25, 2010 , Anonymous Anonymous said...

amazing yar....

 
At Monday, December 27, 2010 , Blogger asba said...

shikha pata nai abi b ye comment tuj tak pahucnchega ya nai bt yar u can better knw dat ur this attitude can change ones attitude towards life and these words show dat how positive u r.....

 
At Saturday, January 01, 2011 , Blogger Unknown said...

thanks alot to all for your inspiring comments and a very happy new year to everyone

 
At Thursday, February 03, 2011 , Anonymous Anonymous said...

mam, this is amazing article. It will help us to be positive in every stage of life.

Thanks a lot to share this priceless information

 
At Thursday, February 24, 2011 , Blogger Prateek Pandey said...

very nice truely insperational

 
At Saturday, March 05, 2011 , Blogger anilanjana said...

अधूरापन ज़रूरी तो बिलकुल नहीं जीने के लिए....पर हाँ शर्मिंदगी का वायस भी नहीं है ..शारीरिक कमियां ..आपकी खूबियों की वजह से नज़रंदाज़ हो जाती है..और आपका कृतित्व ..आपके व्यक्तित्व का सही आईना बन सकता है ...परन्तु ..कुछ कमियां अमूर्त होती हैं .. भावनात्मक होती हैं..उसपे आप समझ का चोला पहनाने का प्रयास कर सकते हैं ...और खुद को भ्रम में रख सकते हैं...की..सब कुछ सही है...ये भ्रम ..एक सकारात्मक सोच बन जाये ..तो खुद को सुरक्षित रखते हुए कुछ सार्थक जीवन जिया जा सकताहै...शुक्रिया शिखा जी ..इस सार्थक प्रयास के लिए प्रेरित करने के

 
At Monday, July 04, 2011 , Blogger Dr.Ashutosh Mishra "Ashu" said...

bahut shandar...aapne dil se prayas kiya hai..main aapke tarko se purntaya sahmat hoon..this is really a very useful article for all of us...with best wishes

 
At Friday, August 19, 2011 , Blogger Arjun said...

very good bhut acha likha h.hum dukho ko khatm nhi kar skte par ghyan k aavran se kam zaror kar skte h.

 
At Sunday, August 21, 2011 , Blogger ritesh said...

really gr9 job

 
At Saturday, April 27, 2019 , Blogger Unknown said...

Very nice

 
At Tuesday, July 16, 2019 , Blogger Rakeshsingh360.blogspot.com said...

Fantastic

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home