This page has moved to a new address.

How to type in Hindi ?

AchchiKhabar.Com: How to type in Hindi ?

Wednesday, 8 December 2010

How to type in Hindi ?

अगर मैं आज से २ साल पहले यह Blog  बनाना चाहता तो पहले मुझे Hindi Typing सीखनी पड़ती. जो शायद मेरे लिए एक बहुत बड़ा challenge होता, but thanks to Google ,आज मैं बड़ी आसानी से Q W E R T Y key-board use करते हुए हिंदी में type  कर सकता हूँ. और यह जरूरी नहीं की ऐसा करते वक्त मैं Internet से connected रहूँ.

तो आइये जानते हैं हिंदी में type करने के दो बेहद आसान तरीके:

पहला तरीका : 

इस तरीके के लिए आप  a) Internet से connected होने चाहिये
                     b) आपका GMAIL में एक E-mail account होना चाहिये       
नोट: यदि आपका account न भी हो तो आप बड़ी आसानी से www.gmail.com पे login करके पांच मिनट के अंदर अपना account खोल सकते हैं.

Step 1:  GMAIL account से login करने के बाद Compose mail जो लाल घेरे में दिखाया गया है पे क्लिक करें.


Step 2:   हरे घेरे में दिखाए गए पे click करें .
अब आप आसानी से Hindi Typing का आनंद उठा सकते हैं. For Example : यदि आप ये तो बड़ी अच्छी खबर है लिखना चाहते हैं तो आप टाइप करेंगे ye to badi achchi khabar hai

दूसरा तरीका :

इस तरीके के लिए  a) आपके Computer में MS Word software पड़ा होना चाहिये .
                 b) सिर्फ शुरुआत में download करने के लिए इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिये         
नोट: एक बार डाउनलोड करने के बाद यदि Internet न भी चले तो भी ये काम करता रहेगा.
  
Step 1: www.google.com/ime/transliteration/index.html  पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक page खुलेगा
जो इस तरह दिखेगा.

 
Step 2: हरे घेरे में दिख रहे Button पे क्लिक कर के “Hindi” select कर लें 

Step3:  यदि आपका Operating System 32 bit  है तो 32 bit select कर लीजिए नहीं तो  64 bit  select कर लीजिए . यदि आप sure नहीं हैं तो System Information में जाकर देखिये: (Example is for Windows XP)

 
यदि वहाँ  processor   के आगे x86 लिखा है तो 32 Bit select कर लीजिए
यदि वहाँ  processor   के आगे x64  लिखा है तो 64 Bit select कर लीजिए

Step 4: लाल घेरे में दिख रहे Download Google IME पे क्लिक करें और फाइल को डाउनलोड करके अपने Computer की किसी drive में save कर लें. Downloaded setup फाइल कुछ इस तरह दिखेगी.
 

Step 5: आखिरी में इस downloaded setup file पे double क्लिक करें और setup को run करें.
इस वक्त भी आप Internet से connected होने चाहिए. सफलतापूर्वक setup run करने के बाद आपको ये tool-bar दिखेगा .  



अब हिंदी में टाइप करने के लिए पहले Word  की एक नयी file  खोल लीजिए और  पे क्लिक कर के हिंदी लेखन का आनंद उठाइए .


 
Congratulations  ! अब आपका system  हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार है. 


यदि आपको कोई दिक्कत आये तो आप www.google.com/ime/transliteration/help.html पर जा के check कर सकते हैं. या फिर अपनी परेशानी हमें अपने comments  के through बता सकते हैं.

Thanks a lot for reading this post. Your comments are valuable to us.Keep commenting,

Labels:

2 Comments:

At Sunday, May 29, 2011 , Anonymous Anonymous said...

maine googlehindiinputsetup ooper btaye anusar install kr liya hai pr word pr tool bar show nhi ho rhi..plz solve my problem

 
At Tuesday, May 31, 2011 , Blogger Gopal Mishra said...

Toolbar MS Word par nahi show karega balki wo aapke desktop pe kahin show karega.

www.google.com/ime/transliteration/help.html पर आप मदद ले सकते हैं

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home